scorecardresearch
 

सांडों के खेल जलीकट्टू पर उठा है विवाद, जानें क्या है ये

तमिलनाडु में मनाया जाना वाला खेल जल्लीकट्टू इन दिनों विवादों के घेरे में है. इस विवादित खेल पर तमिलनाडु सरकार अध्यादेश लाने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर अंतरिम रोक लगा रखी है. पर ये जल्लीकट्टू है क्या, क्यों खेला जाता है... जैसे कई सवालों के जवाब आप भी जानिये...

Advertisement
X
जल्लीकट्टू का खेल
जल्लीकट्टू का खेल

Advertisement

फसलों की कटाई के अवसर पर पोंगल के समय मदुरै में आयोजित होने वाला तमिलनाडु का विवादित खेल जल्लीकट्टू इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

तमिलनाडु में आज पोंगल, प्रतिबंध के बावजूद कई जगह जल्लीकट्टू का आयोजन

पर ये जल्लीकट्टू है क्या. किस खेल का नाम है. इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने अंतरिम रोक क्यों लगा दी है... आदि जैसे सवाल आपके मन में भी उठते होंगे. यहां जल्लीकट्टू के बारे में वो सब कुछ है, जिसे आप जानना चाहते हैं...

क्या होता है जल्लीकट्टू
जल्लीकट्टू, दरअसल मट्टू पोंगल का हिस्सा है, जिसे पोंगल के तीसरे दिन खेला जाता है. तमिल में मट्टू का अर्थ होता है बैल या सांड. पोंगल का तीसरा दिन मवेशियों को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन सांडों वाला खेल यानी कि जल्लीकट्टू आयोजित किया जाता है.

Advertisement

जल्लीकट्टू या जली-कटी परंपरा?

कितना पुराना खेल और कैसे खेला जाता है
तमिलनाडु में इस खेल की प्रथा 2500 साल पुरानी है. इसमें सांडों की सींघों में सिक्के या नोट फंसाकर रखे जाते हैं. फिर उन्हें भड़काकर भीड़ में छोड़ दिया जाता है, ताकि लोग सींघों से पकड़कर उन्हें काबू में करें.

सांडों को भड़काने के लिए उन्हें शराब पिलाने से लेकर उनकी आंखों में मिर्च डाला जाता है और उनकी पूंछ को मरोड़ा जाता है, ताकि वो तेज दौड़ सकें.

जल्लीकट्टू पर चेन्नई से लेकर दिल्ली तक 'जंग', तमिलनाडु सरकार लाएगी अध्यादेश

खेल में पराक्रम दिखाकर जीतने वाले को नकद इनाम भी दिया जाता है.

तमिलनाडु में क्यों है इसका इतना महत्व
दरअसल, जल्लीकट्टू के जरिये तमिलनाडु के किसान अपनी और अपने सांढ़ की ताकत का प्रदर्शन करते हैं. इससे उन्हें यह पता चल जाता है कि उनका सांढ़ कितना मजबूत है और ब्रिडिंग के लिए उनका उपयोग किया जाता है.

जल्लीकट्टू : पीएम से मिले पनीरसेल्वम, बोले- जल्द मिलेगी अच्छी खबर

बैन क्यों
पशु कार्यकर्ताओं और पशु कल्याण संगठनों जैसे कि फेडरेशन ऑफ इंडिया एनिमल प्रोटेक्शन एजेंसी (FIAPO) और पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) आदि द्वारा दस साल की लड़ाई लड़ने के बाद 7 मई 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने जानवरों के साथ हिंसक बर्ताव को देखते हुए इस खेल को बैन कर दिया था.

Advertisement
Advertisement