जब कुछ कर दिखाने की ठान ली जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती. इसका उदाहरण है 19 साल सिमोन बाइल्स.
कौन है सिमोन:
4 फुट 8 इंच की सिमोन अमेरिका की अश्वेत जिमनास्ट हैं. सिमोन का जिमनास्टिक से प्यार 6 साल की उम्र में शुरू हुआ था, जब वह एक जिम गई थीं. छोटी कद-काठी लेकर जिमनास्ट बनने का सपना देखना कोई आसान बात नहीं. लेकिन सिमोन को कोई रोक न सका.
उपलब्धियां:
1984 समर ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट Mary Lou Retton ने सिमोन को इतिहास का सबसे बेहतरीन जिमनास्ट कहा है. इस बात में कोई दो राय भी नहीं है. सिमोन 19 साल की उम्र में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाली जिमनास्ट बन गईं हैं. उनका सिगनेचर मूव हाफ ट्विस्ट के साथ डबल लेआउट और ब्लाइंड लैंडिंग है. 2013 में किए गए उनके इस मूव को कोई और दोहरा नहीं पाया था. इस मूव को अब ऑफिशियली 'द बाईल्स' के नाम से जानते हैं. अपने इस फेमस हो चुके स्टाइल के बारे में सिमोन कहती हैं, 'मेरे बहुत से दोस्त यह करने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो लैंड नहीं कर पाते. जिससे वो उदास हो जाते हैं.'
13 गोल्ड मेड्लस और 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती
सिमोन की कोच बूरमैन कहती हैं, 'जो स्किल्स सीखने में दूसरों को सालों लग जाते हैं, वो सिमोन तीन दिनों में सीख जाती हैं.' अब तक 13 गोल्ड मेड्लस और 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली सिमोन की निगाहें अब रियो ओलंपिक पर है. उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग उनके बारे में कहते हैं कि वो रियो ओलंपिक में पांच गोल्ड मेडल जीतेंगी. सिमोन पर उनकी टीम को कितना भरोसा है उसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ओलंपिक के प्रीलिमिनरी राउंड के शुरू होने के कुछ समय पहले कैफे में सारे टीम मेंमबर्स हंस-बोल रहे थे. उनके माथे पर चिंता की एक लकीर नहीं थी. इसका कारण क्या हो सकता है. जी हां, इसका कारण है सिमोन. जब सिमोन जैसी प्लेयर टीम में हो तो चिंता किस बात की.
बचपन की यादें
इतनी कम उम्र में ही सिमोन कई उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं. सिमोन की मां ड्रग एडिक्ट थी . वो सिमोन और उनकी बहन का ख्याल नहीं रख पा रही थीं, इसलिए सिमोन के ग्रैंडपैरेंट्स ने सिमोन और उनकी बहन को गोद ले लिया. सिमोन अपनी ग्रैंडमां को 'मॉम'' कहकर पुकारती हैं. जिमनास्ट की दुनिया के दिग्गजों का कहना है कि अभी सिमोन जैसा जिमनास्ट कोई नहीं है.
नर्स बनकर लोगों की सेवा करना है उद्देश्य
सिमोन की इच्छाएं कुछ अलग है. हालांकि उन्हें खुद पर काफी गर्व है लेकिन रिटायरमेंट के बाद वो एक नर्स बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं.