scorecardresearch
 

#IndianNationalCongress: जानिए भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी के बारे में

जानिए आजादी के बाद देश पर लंबे समय तक राज करने वाली सबसे पुरानी पार्टी, भारतीय नेशनल कांग्रेस के बारे में:

Advertisement
X
Formation of Indian National Congress
Formation of Indian National Congress

Advertisement

जानिए आजादी बाद देश पर लंबे वक्‍़त तक राज करने वाली सबसे पुरानी पार्टी के बारे में:

1. भारतीय नेशनल कांग्रेस पार्टी की स्‍थापना 1885 में हुई.

2. इसके संस्‍थापकों में थ्‍योसॉफिकल सोसाइटी के सदस्‍य एलन ऑक्‍टेवियन हुमे, दादाभाई नौरोजी और दिनशॉ वाचा शामिल थे.

3. आजादी में इस पार्टी का योगदान अहम था. इसके 1.5 करोड़ सदस्‍यों और 7 करोड़ से ज्‍यादा सहयोगियों ने ब्रिटिश सरकार का विरोध किया.

4. आजादी से 2015 के बीच हुए 15 लोकसभा चुनाव में से 6 बार इसे स्‍पष्‍ट बहुमत मिला और 4 बार उसने गठबंधन सरकार बनाई.

5. 1947 के बाद 49 साल तक देश की बागडोर कांग्रेस के हाथों में रही और उसने देश को 7 प्रधानमंत्री (जवाहर लाल नेहरू, गुजजारी लाल नंदा, लाल बहादुर शास्‍त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरम्हिा राव और मनमोहन सिंह) दिए.

Advertisement
6. भारतीय नेशनल कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष सरोजनी नायडू थी.

7. इसका पहला अधिवेशन बम्बई में कलकत्ता हाईकोर्ट के बैरेस्टर उमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ

8. इसकी वर्तमान अध्‍यक्ष सोनिया गांधी हैं.

Advertisement
Advertisement