जानें लाइका डॉग के बारे में जिसने अंतरिक्ष में चक्कर लगाकर इतिहास रच दिया.
1. साल 1957 में लाइका डॉग को रूस ने स्पूतनिक 2 यान में सवार होकर अंतरिक्ष में भेजा था.
2. लाइका पहला जानवार है जिसने अंतरिक्ष के चक्कर लगाए.
3. उड़ान के चौथे सर्किट तक उसकी मौत हो गई, क्योंकि यान में जरूरत से ज्यादा गर्मी हो गई थी.
4. लाइका के अवशेष के साथ स्पूतनिक 2 14 अप्रैल 1958 को दोबारा दाखिल होने के समय टुकड़ों में बंट गया. उसने तब तक पृथ्वी के 2570 चक्कर लगाए थे.
5. स्पूतनिक 2 को सुरक्षित वापसी के हिसाब से तैयार नहीं किया गया था, ऐसे में मिशन के बाद विज्ञान में जानवरों पर परीक्षण पर बड़ी बहस शुरू हुई.
6. 2008 में रूस ने लाइका को समर्पित एक स्मारक बनाया, जिसमें एक कुत्ता रॉकेट के शीर्ष पर बैठा है.