अभिनय में सहजता का रस घोलने वाली दिग्गज अभिनेत्री नूतन का जन्म साल 1936 में 4 जून को हुआ था.
जानिए इनकी खास बातें...
1. उन्होंने बॉलीवुड की 70 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया.
2. 1950 में महज 14 साल की उम्र से उन्होंने फिल्म हमारी बेटी से फिलमी करियर की शुरुआत की थी.
3. लगातार पांच साल बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर खिताब जीतने का रिकॉर्ड उन्हीं ने नाम है.
4. बंदिनी, सुजाता, सौदागर, अनाड़ी, तेरे घर के सामने जैसी फिल्मों से उनकी खास पहचान बनी.
5. 2011 में इनके नाम पर भारत सरकार ने पोस्टल स्टांप भी जारी किया.
सौजन्य: NEWSFLICKS