scorecardresearch
 

शुरू होने वाला है वर्ल्ड बुक फेयर, यहां देखें- पूरा शेड्यूल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुक फेयर में अब कम वक्त बचा है. जल्द ही यह फेयर शुरू होने वाला है. इस साल यह बुक फेयर जनवरी के पहले महीने में शुरू होगा और यह फेयर का 26वां एडिशन होगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुक फेयर में अब कम वक्त बचा है. जल्द ही यह फेयर शुरू होने वाला है. इस साल यह बुक फेयर जनवरी के पहले महीने में शुरू होगा और यह फेयर का 26वां एडिशन होगा. 2018 में 6 जनवरी को यह फेयर शुरू होगा और 14 जनवरी को यह खत्म होगा. बता दें कि बुक फेयर में देश-विदेश से पब्लिशर अपनी किताबें बेचते हैं.

आइए इस साल के बुक फेयर से जुड़ी अहम बातें और इसका पूरा शेड्यूल

तारीख- 6 जनवरी से 14 जनवरी तक

लोकेशन- प्रगति मैदान

थीम- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन

अनवर जलालपुरी: वह जो एक वादा था

प्रोग्राम

न्यू दिल्ली राइट्स टेबल

ऑथर्स कॉर्नर

चिंड्रन पेवैलियन

क्लचरल प्रोग्राम

पुस्तक समीक्षाः हाशिए का राग

बता दें कि 1972 में यह फेयर विंडसर प्लेस में हुआ था, जिसमें 200 पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया था. यह पिछले 45 सालों से हो रहा है. यह फेयर नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित करवाया जाता है, जो कि किताब के प्रमोशन के लिए काम करता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement