आज 15 अगस्त है और 15 अगस्त की तारीख से सभी को भारत की आजादी की याद आती है, लेकिन इतिहास में 15 अगस्त को कई ऐसी घटनाएं हुई है जो यादगार हैं. इसमें कई ऐसी घटनाएं भी हैं जो बेहद दुखद है तो कई आपको गौरवांवित करने वाली है. आइए जानते हैं 15 अगस्त से जुड़े इतिहास के बारे में...
1772- ईस्ट इंडिया कंपनी ने जिलों में अलग दीवानी और फौजदारी अदालतों के गठन का निर्णय लिया.
1854- ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता से हुगली के बीच 37 किलोमीटर की दूरी में पहली यात्री ट्रेन चलायी. हालांकि इसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन 1885 में किया गया.
लाल किले से बोले मोदी- 2022 से पहले अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजेगा भारत
1872- लेखक और साहित्यकार श्री अरबिंदो का जन्म हुआ.
1947- पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
1950- भारत में 8.6 के तीव्रता वाले भूकंप के कारण 20 से 30 हजार लोग मारे गए.
1972- पोस्टल इंडेक्स नंबर अर्थात पिन कोड लागू किया गया.
PHOTOS: लाल किला, इंडिया गेट से लेकर CST तक हुए सतरंगी
1982- राष्ट्रव्यापी रंगीन प्रसारण और टीवी के राष्ट्रीय कार्यक्रम का दिल्ली में उद्घाटन किया गया.
1990- जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया.
1907 - इंडियन बैंक-स्वदेशी आंदोलन के अंश के रूप में 15 अगस्त को इसकी स्थापना हुई.