सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट Cumulative Grade Points Average (CGPA) फॉर्म में जारी किया गया है.
अपने परफॉर्मेंस को अच्छी तरह से जानने के लिए जरूरी है कि हम सीजीपीए को अच्छी तरह से जानें. भले ही आपके बोर्ड ने सीजीपीए फॉर्म में रिजल्ट जारी किया हो लेकिन थोड़ा बहुत गुणा-भाग आप भी कर लें तो अच्छा रहेगा.
कैसे करें CGPA की गणना:
पांच विषयों के ग्रेड प्वाइंट्स जोड़ लें और उसे 5 से भाग दे दें.
उदाहरण के लिए अगर आपका ग्रेड प्वाइंट्स पांच विषयों में ये है तो...
पहला विषय: 8
दूसरा विषय: 9
तीसरा विषय: 7
चौथा विषय: 9
पांचवा विषय: 9
पहला स्टेप: सभी को जोड़ लें: 42
दूसरा स्टेप: कुल संख्या को 5 से भाग दे दें. 42/5= 8.5
आपका सीजीपीए 8.5 है.
अगर पर्सेंटेज निकालना है तो अपनाएं ये तरीका:
अगर आप अपने सीजीपीए को पर्सेंटेज में बदलना चाहते हैं तो उसे 9.5 से गुणा कर दें.
उदाहरण के लिए
सीजीपीए: 8.5
पर्सेंटेंज में अंक: 8.5x9.5= 80.75