देश में रिमोट सेंसिंग की शुरुआत करने वाले पी आर पिशोरती भारत के महान मौसम वैज्ञानिकों में से एक माने जाते हैं. जानिए उनके बारे में...
मौसम विज्ञानी और अंतरिक्ष विज्ञानी पी आर पिशोरती का जन्म साल 1909 में 10 फरवरी को हुआ था.
देश में रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी की शुरुआत का श्रेय उन्हें जाता है.
जिसने आसमां तक पहुंचाया देश को...
कोकोनट विल्ट रूट बीमारी का पता लगाना भारत में रिमोट सेसिंग की पहली कामयाबी थी. इसमें रूसी विमान और अमेरिकी उपकरण की मदद ली गई.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटियोरोलॉजी, पुणे के संस्थापक रहे.
उस रिसर्च की अगुवाई की, जिससे पता चला कि सक्रिय मानसून की नमी का एक हिस्सा अरब सागर से आता है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे और बेशकीमती हीरे
साल 1989 में दुनिया के दिग्गज पुरस्कार इंटरनेशनल मीटिरोलॉजिकल प्राइज से नवाजा गया.
साल 1970 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा.