scorecardresearch
 

जानें साउंड वेव्स से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

हमें-आपको जिंदगी के तमाम किस्से कहानियाों को सुनने में बड़ा मजा आता है पर क्या आपको इस सुनने-सुनाने के पीछे के लॉजिक और साइंस का पता है. नहीं है तो हम बताते हैं. पढ़ें...

Advertisement
X
Sound Waves
Sound Waves

क्या आपको पता है कि (Sound Waves) ध्वनि तरंगें कहां से आती हैं और आपके कान उन तरंगों को सुनने में आपकी किस तरह मदद करते हैं. हम आपको बताएंगे ध्वनि की गति कितनी होती है, ध्वनि और संगीत का क्या रिश्ता होता है और ध्वनि विज्ञान क्या है?

1) ध्वनि की उत्पत्ति वाइब्रेशन से होती है. ध्वनि तरंगें हवा और पानी से होते हुए हमारे कानों तक पहुंचती हैं.

2) वाइब्रेशन के असली स्त्रोत की तरह ही हमारे कान भी वाइब्रेट करते हैं. इससे हम हर तरह की आवाज सुन पाते हैं.

3) कुत्ते मनुष्य की तुलना में हाई फ्रिक्वेंसी की आवाज सुन सकते हैं. जो आवाज मनुष्य भी नहीं सुन पाते वो कुत्ते सुन लेते हैं.

4) किसी खतरे की आशंका होने पर जानवर आवाज द्वारा दूसरे जानवरों को आगाह कर देते हैं.

5) आवाज शून्य में गतिमान नहीं होती.

6) आवाज की गति तकरीबन 767 मील प्रति घंटे होती है (1,230 कि.मी प्रति घंटे).

7) हवा की तुलना में आवाज पानी में 4 गुना तेजी से प्रसारित होती है.

8) ध्वनि तरंगों के वैज्ञानिक अध्ययन को ''ध्वनि विज्ञान'' कहते हैं.

9) संगीत की परिभाषा देना मुश्किल है. ध्वनियों के अर्थपूर्ण और मनभावन व्यवस्था को अक्सर संगीत की संज्ञा दे दी जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement