क्रिकेट के गलियारों में खास दर्जा रखने वाले छोटे कद के बड़े मियां सुनील गवास्कर करे 67वें जन्मदिन की बधाई. जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें और रिकॉर्ड.
1. सुनील के नाम दस हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड है.
2. 34 टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम था जिसे बाद में सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा.
3. उन्होंने मराठी फिल्म सावली प्रेमाची और हिंदी फिल्म मालामाल में एक्टिंग की.
4. उन्होंने विंडीज के खिलाफ 2,749 रन और 13 शतक बनाए, जो एक रिकॉर्ड है.
5. सबसे रोचक किस्सा जो कम ही लोग जानते हैं कि जन्म के बाद अस्पताल में सुनील दूसरे बच्चे से बदल गए थे.
6. सुनील गावस्कर तीन बार किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर थे.
7. 1971 से 1983 तक दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी महज 21 साल 277 दिन की उम्र में वेस्टंडीज घातक गेंदबाजों के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर 220 रनों की पारी खेली थी. गवास्कर ने इसी टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जमाया था.
8. वेस्टइंडीज के जिन लंबे कद वाले तेजतर्रार बॉलर्स के आगे लोग हेलमेट पहनकर भी खेलने से घबराते थे, उन्हें सुनील गावस्कर ने बिना हेलमेट के खेलकर लोगों को हैरान कर दिया था.
9. सुनील गावस्कर ने क्रिकेट से जुड़ी कई महत्वपूर्ण किताबें (सनी डेज, आइडल्स, रंस एण्ड रूइंस तथा वन डे वंडर्स) लिखी.
10. भारत सरकार द्वारा गावस्कर को पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है.