देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त व्यक्तित्व के कायल लोग देश
में ही नहीं विदेश में भी हैं. शिक्षक दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को
बच्चों की क्लास लेने के दौरान
उन्होंने सफलता के कुछ खास मूलमंत्र बताए.
1. अपने कपड़ों की बात करते हुए उन्होंने बताया कि लंबे कुर्ते की बांह मैंने खुद काटी, मेरा कोई फैशन डिजाइनर नहीं. मैं बचपन में लोटे में गरम कोयला डालकर अपने कपड़े प्रेस करता था.
2. तैरना और योग मेरा शौक है. मैं सुबह 5 बजे व्यायामशाला जाता था.
3. अच्छा बोलने के लिए अच्छा श्रोता होना जरूरी है. youtube पर बड़े-बड़े श्रोताओं के भाषण सुनें.
4. कामयाबी की कोई रेसिपी नहीं हो सकती. दुनिया में ऐसा कोई नहीं, जिसे विफलता न मिली हो. विफलता को सपनों का कब्रिस्तान न बनने दें.
5. सिर्फ नेता या फौजी बनना ही देशसेवा नहीं. छोटी-छोटी चीजों से भी देशसेवा होती है.
6. मां-बाप को बच्चों पर अपने सपने नहीं थोपने चाहिए. सिर्फ थोप देने से सफलता नहीं मिलती. आजकल मां-बाप बहुत व्यस्त हैं. मां-बाप को बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए.
7. शिक्षक हमें चलना भी सिखाता है, डाक्टर भी बनाता है और वैज्ञानिक भी बनाता है ,इसलिये हमें अपने गुरु का सम्मान करना चाहिये.