scorecardresearch
 

Road शब्द के साथ चलते-चलते सीखें अंग्रेजी...

अंग्रेजी सीखें श्रृंखला में इस बार हम खास आप सभी के लिए लेकर आए हैं Road शब्द से जुड़े मुहावरे और उनके प्रयोग. पढ़ें और अपनी डिक्शनरी में शामिल करें.

Advertisement
X
Road Idioms
Road Idioms

Advertisement

अंग्रेजी में वैसे तो हजारों शब्द हैं जिन्हें हम रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हम आपकी जानकारी के लिए Road शब्द से जुड़े Idioms की श्रृंखला लेकर आए हैं. पढ़ें और इन्हें बेधड़क इस्तेमाल करें...

1. All roads lead to Rome- सारी कोशिशों का परिणाम एक ही होगा. There is no use trying hard, all roads lead to Rome.

2. Get(back) on track- फिर से फोकस करना . Now when the festive season is over, it's time to get on track.

3. Hit the road/trail- किसी यात्रा या गंतव्य के लिए निकल पड़ना. Sometimes it is necessary to hit the road, irrespective of thinking about the other things.

4. Road hog- एक ड्राइवर जो दूसरों को रास्ता नहीं देता. DTC Bus drivers are complete road hog, they don't allow anybody to overtake them.

Advertisement

5. Road show- राजनीतिक या फिर किसी चीज के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शन. Now a days every party is relying on road show rather than door to door campaign.

6. On the right track- किसी इच्छित रिजल्ट की ओर. For being the IAS every aspirant needs to be on the right track.

7. End of the line/road- परिणाम, निष्कर्ष या फिर अंतिम. When somebody is into the politics and looses the election, that is not the end of the road.

Advertisement
Advertisement