लिएंडर पेस आठ डबल्स, सात मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम के साथ ही ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. भारतीय डेविस कप टीम के पूर्व कप्तान, 1990 में अर्जुन अवॉर्ड, 1996 में राजीव गांधी खेल रत्न, 2001 में पद्मश्री, हरियाणा राज्य का स्पोर्ट एम्बेसडर, रॉड लकर के बाद मात्र दूसरा खिलाड़ी जिसने तीन अलग-अलग कालखंडों में विम्बलडन जीता - ये सारे रिकॉर्ड एक ही खिलाड़ी ने बनाए हैं.
1992 से लेकर 2012 तक लगातार ओलंपिक खेलने वाला पहला भारतीय और एकमात्र टेनिस खिलाड़ी. इतने रिकॉर्ड अपने पास रखने वाले लिएंडर पेस ने शनिवार 12 सितंबर को स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मिश्रित युगल खिताब जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया. इसी के साथ पेस ओपन युग में सबसे अधिक मिश्रित युगल खिताब जीतने वाले भारतीय बन गए हैं.
जानें पेस जुड़ी ये खास बातें :
1. पिता वेस पेस और जेनिफर पेस के घर 17 जून 1973 को जन्म. पिता हॉकी प्लेयर माता बास्केटबॉल प्लेयर.
2. 1985 में ब्रिटैनिया अमृतराज टेनिस एकेडमी ज्वाइन की . 1990 में विम्बलडन जूनियर का खिताब जीता और जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे. इसी साल जूनियर यूएस ओपन भी जीता. 1991 में प्रोफेशनल बने.
3. पेस ने 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर अपना करियर ग्रैंड स्लैम पूरा किया.
4. डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में 15 ग्रैंड स्लैम्स के अलावा डेविस कप में अपने प्रदर्शन के साथ ही पेस ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक भी जीता.
5. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतने वाले केडी जाधव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी.
6. 1999 के विम्बल्डन में डबल्स और मिक्स्ड डबल्स दोनों जीते.
7. गीत सेठी और प्रकाश पादुकोण के साथ ओलम्पिक गोल्ड चेस्ट की स्थापना की जिसके जरिए टैलेंटेड एथलीट्स को ओलंपिक मेडल्स जीतने में मदद करते हैं.
8. एटीपी के अलावा वर्ल्ड टीम टेनिस में भी वाशिंगटन कैस्टल्स टीम के लिए खेलते हैं पेस. 2011 और 12 में इकलौती टीम जो पूरे दो सीजन अपराजित रही. इतिहास की इकलौती प्रोफेशनल स्पोर्ट्स टीम जो लगातार दो सीजन अपराजित रही और लगातार 34 मैच जीते.
9. 2009 और 2011 में वर्ल्ड टेनिस के मोस्ट वैल्यूड मेल प्लेयर चुने गए.
10. 1996 में महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाई और फिर 1998 से 2002 तक डबल्स में तमाम रिकॉर्ड तोड़े. भूपति के साथ 1999 में डबल्स रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे. अभी तक कुल 55 टाइटल्स जीत चुके हैं पेस
11. 1998 में पीट सैम्प्रास से इकलौता मुकाबला 6-3,6-4 से जीता.
12. 303-103 का रिकॉर्ड है महेश भूपति के साथ डबल्स में. इस जोड़ी का डेविस कप में लगातार 23 मैच जीतने का रिकॉर्ड. ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी .