scorecardresearch
 

यहां 5 सितंबर को नहीं, 5 अक्टूबर को मनाते हैं टीचर्स डे, ये है वजह

भारत में टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाया जाता है, लेकिन कई ऐसे देश हैं जहां 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. जानें- ऐसा क्यों है...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

शिक्षक दिवस को लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई है. हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स-डे मनाया जाता है. ये दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्‍मदिन के अवसर पर सेलिब्रेट किया जाता है.

1888 में दक्षिण भारत के गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्‍में सर्वपल्‍ली ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया था. जब उन्हें उनके करीबियों ने जन्मदिन मनाने को कहा तो उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वे इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसे शिक्षक दिवस के तौर पर मनाएं.

भारत में इसे देश के पहले वाइस प्रेसिडेंट और दूसरे प्रेसिडेंट सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितम्बर को मनाया जाता है. लेकिन हमारी देश की तरह दूसरे ऐसे कई देश हैं, जहां 5 सितंबर से ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्तूबर को टीचर्स डे मनाते हैं.

Advertisement

ये है वो महान शिक्षक, जो भारत ही नहीं दुनिया के लिए हैं मिसाल

भारत में 5 सितंबर 1962 से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. यहां पर शिक्षक दिवस भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है. भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों में अलग-अलग तारीख़ में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. कई देश ऐसे हैं जो 5 सितंबर से ठीक एक महीने बाद यानी 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाते हैं.

क्‍या है वजह

1994 के बाद यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर्स डे घोषित कर दिया है. हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के अलावा मालदीव्स, कुवैत, मॉरीशस, कतर, ब्रिटेन, रूस आदि इसी दिन टीचर्स डे मनाते हैं. बता दें कि चीन 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है.

Advertisement
Advertisement