scorecardresearch
 

मानव तस्करी से बचे लोगों को पढ़ाएगा सेंट जेवियर्स कॉलेज

कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के सचिव फिरदौसुल हसन ने कहा कि मानव तस्करी से बचाए गए लगभग सौ लोगों को एक एनजीओ के साथ तालमेल के बाद दाखिला देने की योजना पर काम जारी है.

Advertisement
X
St. Xavier's College, Kolkata
St. Xavier's College, Kolkata

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज, मानव तस्करी से बचाए गए लोगों के कॉलेज में नामांकन के लिए साल 2016 के अकादमिक सत्र से कुछ सीटें छोड़ेगा.

Advertisement

कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के सचिव फिरदौसुल हसन ने कहा कि मानव तस्करी से बचाए गए लगभग सौ लोगों को एक एनजीओ के साथ तालमेल के बाद दाखिला देने की योजना पर काम जारी है.

हसन ने सोमवार को कहा, 'एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो एनजीओ के साथ तालमेल करेगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगी.'
नव गठित सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता फाउंडेशन फंड के लिए इस विचार को आठ व 10 अक्टूबर को सैन फ्रांसिस्को व लॉस एंजेलिस में फंड देनेवालों तक लेकर जाएगी.

ईसाई अल्पसंख्यक उच्च शिक्षा संस्थान, सेंट जेवियर्स की स्थापना कैथलिक अल्पसंख्यक धार्मिक निकाय सोसायटी ऑफ जीसस द्वारा 1860 में की गई थी, जो 1862 में कोलकाता विश्वविद्यालय से संबद्ध हुआ.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement