scorecardresearch
 

कटिहार: मुश्क‍िलों को चीरकर कुणाल जिज्ञासु बना स्टेट टॉपर

कटिहार के कुणाल जिज्ञासु ने सपनों को साकार करने के लिए आभाव और लाचारी को चीरकर बिहार में परचम लहराया है.

Advertisement
X

कटिहार के कुणाल जिज्ञासु ने सपनों को साकार करने के लिए आभाव और लाचारी को चीरकर बिहार में परचम लहराया है.

Advertisement

जी हां, निम्न माध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला कुणाल जिज्ञासु मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर, स्टेट टॉपर बनकर दिखा दिया है कि मेहनत से सपनों को पूरा किया जा सकता है.

कुणाल कटिहार जिले के एक छोटे से गांव से है. कुणाल के टॉप होने की खबर से परिवार, गांव और उसके सहपाठी झूम उठे हैं. मां पूनम, जो पेशे से शिक्षिका है बताती हैं कि लाचारी और गरीबी कुणाल की पढ़ाई के लिए कभी बाधक नहीं बनी.

कुणाल के पिता अशोक किसान हैं. दोनों माता-पिता ने कुणाल की शिक्षा को प्रभावित नहीं होने दिया. कुणाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा को पास कर दाखिला लिया और अब कुणाल स्कूल के के ही नहीं बल्क‍ि बिहार के कटिहार के नाम को भी रोशन कर दिया है.

कुणाल के माता-पिता ने बेटे की इस उपलब्धि‍ को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है, जिससे किसी तरह उसकी आईएएस बनने के सपने को पूरा किया जा सके.

Advertisement
Advertisement