scorecardresearch
 

KVS: जारी हुए TGT, PGT, PRT परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 8339 पदों पर होगी भर्ती

KVS: 8339 पदों होने वाली TGT PGT और PRT  परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ऐसे करें डाउनलोड.. ये है परीक्षा की तारीख 

Advertisement
X
KVS TGT  PGT PRT Librarian Admit Card 2018
KVS TGT PGT PRT Librarian Admit Card 2018

Advertisement

केन्द्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस, नई दिल्ली ने टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और लाइब्रेरियन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in और  cbseitms.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें, केवीएस ने पोस्‍ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGTs), प्राइमरी टीचर ग्रुप-B, प्राइमरी टीचर म्यूजिक, लाइब्रेरियन, प्रिंसिपल और वाइंस प्रिंसिपल के 8339 पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेगा उनकी नियुक्ति योग्यता अनुसार इन सभी पदों पर की जाएगी.

कब होगी परीक्षा

TGT, PGT, PRT के पदों के लिए परीक्षा: 22 दिसंबर और  23 दिसंबर 2018

प्रिंसिपल के पदों के लिए परीक्षा: 3 नवंबर 2018

परीक्षा का समय

परीक्षा का आयोजन तीन सत्रों में किया जाएगा. जो इस  प्रकार है.

Advertisement

पहला सत्र: सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक.

दूसरा सत्र: दोपहर 12:30 से 3 बजे तक.

तीसरा सत्र: शाम 4:30 से शाम 6:30 बजे तक

ऐसे डाउनलोड करें- KVS PGT, TGT Admit card

स्टेप 1:  सबसे पहले वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाना होगा.

स्टेप 2: अब “PGT, TGT admit card 2018” पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा. जिसमें अपना रजिस्ट्रर नंबर और जन्मतिथि भरें. साथ ही कैप्चा भरें.

स्टेप 4: अब लॉगइन करें

स्टेप 5- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 6- डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Live TV

Advertisement
Advertisement