बोर्ड परीक्षाओं में हो रही नकल को रोकने के लिए हरियाणा के एक गांव धनाना की सरपंच सुनीता के नेतृत्व में महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं.
वहां उन्होंने नकल कराने वाले लोगों को खदेड़ा. इन महिलाओं का कहना है कि अगर नकल करके बच्चे परीक्षा पास भी हो गए तो वे भविष्य में कुछ करने के काबिल नहीं होंगे. महिलाओं के मोर्चा संभालने के बाद परीक्षा शांतिपूर्ण चली. सरपंच सुनीता का कहना है कि नकल करने से परीक्षा में पास भले हो जाएं लेकिन बिना ज्ञान के उन्हें आगे नौकरी नहीं मिल पाएगी.
उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती हैं कि उनके गांव का कोई भी बच्चा नकल से परीक्षा पास हो. उनके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आनेवाली महिलाओं का कहना है कि वे नकल रूपी अभिशाप को अपने गांव से खत्म कर देंगी.