scorecardresearch
 

भोज ओपन यूनिवर्सिटी में खुलेगी लैंग्वेज लैब

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित भोज ओपन यूनिवर्सिटी में लैंग्वेज लैब खुलेगी.इसमें एक भाषा को दूसरी भाषा में अनुवाद करने का काम होगा. यह हैदराबाद स्थित इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी की लैब की तर्ज पर डेवलप की जाएगी.

Advertisement
X
भोज ओपन यूनिवर्सिटी
भोज ओपन यूनिवर्सिटी

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित भोज ओपन यूनिवर्सिटी में लैंग्वेज लैब खुलेगी. इसमें एक भाषा को दूसरी भाषा में अनुवाद करने का काम होगा. यह हैदराबाद स्थित इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी की लैब की तर्ज पर डेवलप की जाएगी.

Advertisement

इसको डेवलप करने के लिए हैदराबाद की यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी. इसके लिए सॉफ्टवेयर खरीदे जाएंगे.

पिछले दिनों सालाना बजट को लेकर हुई यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की मीटिंग में इस पर सहमति बनी है. बैठक में 60 करोड़ रुपये का बजट पारित किया. नए बजट में डेवलपमेंट से जुड़े कामों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी नए एजुकेशन सेशन से प्रदेश भर में करीब 30 स्टडी सेंटर भी खोलेगी. सभी सेंटर विधायक और सांसद निधि से खोले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement