scorecardresearch
 

First Cut-Off list: DU एडमिशन का Last Day आज, जारी हैं ऑनलाइन समस्याएं

दो दिन की छुट्टी के बाद शुरू हुए DU एडमिशन की प्रक्रिया के लिए छात्र अपने परिजनों के साथ सुबह से ही कॉलेज पहुंच गए. पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद से छात्रों के पास सिर्फ आज का दिन ही हैं.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए लाइन में खड़े छात्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए लाइन में खड़े छात्र

Advertisement

दो दिन की छुट्टी के बाद शुरू हुए DU एडमिशन की प्रक्रिया के लिए छात्र अपने परिजनों के साथ सुबह से ही कॉलेज पहुंच गए. पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद से छात्रों के पास सिर्फ आज का दिन ही हैं.

फरीदाबाद से du में दाखिला लेने आये अंशुल के 95% के साथ हिन्दू कॉलेज में वेरीफिकेशन हो चुका हैं, लेकिन जब ऑनलाइन फीस सबमिशन की बारी आई तो उसमें बार बार एरर आ रहा है. फीस सबमिट न होने पर दाखिला कैंसिल हो जाएगा.

मनीष सिसोदिया: NCERT किताबों में जताई आपत्ति, किताब लिखते वक्त दे बच्चों पर ध्यान

अपनी इसी समस्या को लेकर अंशुल कॉलेज से लेकर du प्रशासन तक के चक्कर काट रहे हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया में एरर से परेशान अंशुल अकेले नहीं हैं. निकिता अपनी मम्मी के कंधे पर सिर रखकर रो रही हैं. क्योंकि निकिता ने किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिले की सभी प्रकियाएं पूरी कर ली, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन भरते टाइम गलती से रेगुलर प्रोग्राम की जगह शनिवार-रविवार वाला ऑप्शन चुन लिया. अब उसे वो चेंज भी नहीं कर सकती और यही सोच सोच कर निकिता और उनकी मम्मी काफी परेशानी हो रहे हैं.

Advertisement

BSc करने वालों के लिए AIIMS Delhi में है बंपर वैकेंसी, करें आवेदन

इसके अलावा अभिसार और उनके भाई भी online एरर की परेशानियों से परेशान यहां से वहां चक्कर काट रहें हैं. 7 कॉलेजो में नाम आने के बावजूद अभी तक किसी कॉलेज में अभिसार अपनी सीट रिजर्व नहीं करवा पा रहे हैं.

पहली लिस्ट के मुताबिक दाखिले के लिए सिर्फ आज का दिन बाकी हैं और ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइट पर चल रही एरर से बच्चे और उनके परिजन खासे परेशान हैं.

Advertisement
Advertisement