scorecardresearch
 

इग्नू के एमबीए कोर्सेज में आवेदन 15 जनवरी तक ती

इग्नू के मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 है. यह आवेदन जुलाई सत्र (2015) में एडमिशन के लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
IGNOU
IGNOU

इग्नू के मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2015 है.  मैनेजमेंट में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से दिया जाता है. यह एंट्रेंस टेस्ट 15 फरवरी 2015 को आयोजित किया जाएगा.

सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंशुमान उपाध्याय ने बताया कि यह आवेदन जुलाई सत्र (2015) में एडमिशन के लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं

प्रबंधन कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए 50 फीसदी के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और तीन साल का मैनेजेरियल या सुपरवाइजरी अनुभव होना चाहिए. प्रोफेशनल डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को अनुभव की जरूरत नहीं है.

उपाध्याय ने बताया कि मैनेजमेंट एंट्रेंस टेस्ट  में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं एवं अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र के साथ सैम्पल प्रश्न भी दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि एमबीए प्रवेश के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है, इसलिए यह कार्यक्रम कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे अपने प्रबंधन कौशल को इस कार्यक्रम के माध्यम से बढ़ा सकते हैं.
इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement