दिल्ली यूनिवर्सिटी की 54 हजार सीटों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है. रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया 5 जून 2015 से शुरू हुई थी. रजिस्ट्रेशन के लिए इस बार ऐसा पहली बार किया गया, जब कैंपस में फॉर्म मिलने से पहले ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी गई थी.
रजिस्ट्रेशन के बाद पहली कट ऑफ सूची 25 जून को घोषित की जाएगी और इसके बाद 24 जुलाई तक 6 और कटऑफ सूची जारी की जाएंगी. प्रत्येक सूची के जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के पास दाखिला प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तीन दिन का समय होगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन शेड्यूल: