scorecardresearch
 

22 ऐसे लैटिन शब्द जो अंग्रेजी का हिस्सा हैं...

यदि आप अपनी अंग्रेजी को लैटिन शब्दों से समृद्ध करना चाहते हैं तो इन शब्दों को अपनी डिक्शनरी में जरूर शामिल कर लें...

Advertisement
X
Latin Words (PC-Intoday)
Latin Words (PC-Intoday)

Advertisement

कहते हैं कि एक अच्छी और समृद्ध भाषा वही हो सकती है जो बदलाव से न घबराए. जो खुद में हमेशा नए-नए शब्दों को शामिल करती रहे. अंग्रेजी भी एक ऐसी ही भाषा है. इसमें आप फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश के साथ-साथ लैटिन शब्दों की भरमार देखेंगे. अब Et tu brute शब्द से शायद ही कोई अंग्रेजी का जानकार नावाकिफ हो. अब इन शब्दों को अगर आप अपनी बातचीत में शामिल करते हैं तो आपके शब्दकोष में भी इजाफा होगा.

1. Ad hoc- (to this)- किसी विशेष मौके के लिए.

2. Ad infinitum- (to infinity) अनंत तक.

3. Adnauseum- (to sickness)- किसी बात को तब तक दुहराना कि अगला परेशान न हो जाए.

4. Alumnus- (foster son)- किसी संस्थान से पढ़ कर निकलने वाले शख्स.

5. Bona fide- (with good faith)- सच्चा और संजीदा

Advertisement

6. Carpe diem- (seize the day)- वैसे लोग जो वर्तमान में रहते हैं और भविष्य की चिंता नहीं करते.

7. per se- (by itself)- खुद से.

8. Sic- (so)- यह इस बात का परिचायक है कि उद्धरित बात सीधी है, ताकि बात कहने वाले पर जोर हो.

9. Status Quo- (the state in which)- मौके पर वस्तुस्थिति

10. Modus Operandi- (Manner Of Working)- किसी व्यक्ति के काम करने का तौर-तरीका.

11. Alma mater- (nurturing mother)- स्कूल जहां से आप पढ़ के निकले हों.

12. Per- (by)- हर किसी के लिए

13. Per Capita- (by heads)- हर शख्स के लिए; जनसंख्या के मामले में.

14. I.E. (ID EST)- (that is)- जिस बात का जिक्र पहले ही हो चुका हो उसे फिर से लिखने के दौरान बचने के लिए.

15. Inter Alia- (amongst other things)- कई संभावनाओं के बीच में से एक उदाहरण

16. E.G. (Exempli Gratia)- (for example)- किसी उदाहरण के लिए या फिर जिसे पहले ही कहा जा चुका हो.

17. Via- (through)- किसी के माध्यम से.

18. CV- (curriculum vitae) (course of life)- किसी शख्स का शैक्षणिक व प्रोफेशनल ब्यौरा. नौकरी के लिए अप्लाई करने पर.

19. Ergo- (therefore)- परिणामस्वरूप

20. De facto- (from deed)- वाकई में या फिर चलन में, बिना किसी लीगल स्टैंड के भी कार्यरत.

Advertisement

21. De jure- (from law)- अधिकारस्वरूप, कानूनन.

22. Persona Non Grata- (Unacceptabe Person)- ऐसा शख्स जिससे लोगों की घोर नापसंदगी हो.

Advertisement
Advertisement