देश को चंडीगढ़ शहर दिया और चंडीगढ़ को उसकी सबसे बड़ी पहचान देने वाले स्विस- फ्रांसीसी वास्तुकार ली कोर्बुजिए का निधन साल 1965 में 27 अगस्त को हुआ था.
जानें ली कोर्बुजिए के बारे में..
चंडीगढ़ का ब्लुप्रिंट उन्होंने ही तैयार किया जो उनकी किताब द रेडिएंट सिटी पर आधारित था.
उनके जन्म का नाम चार्ल्स एडवार्ड जेनर था, जो उन्होंने बाद में बदलकर ले कोर्बुजिए कर दिया.
'भारत छोड़ो': देश का सबसे बड़ा आंदोलन, हिल गई थी अंग्रेजी हुकूमत
उन्होंने 26 मीटर ऊंचा ओपन हैंड स्मारक बनाया, जो आज चंडीगढ़ सरकार का प्रतिक है.
10 स्विस फ्रैंक के नोट पर उनकी तस्वीर छपी है.
... एक सुपरहीरो जिसने बनाया मकड़ी के जाल को अपनी ताकत
कुछ समय के लिए वह सिंडिकलिस्ट पत्रिक प्रेल्यूद के संपादकर भी रहे.
ली कोर्बुजिए 1930 के दौरे में फ्रांसीसी दक्षिणपंथी राजनीति का हिस्सा रहे.