लिएंडर पेस को पूरी दुनिया एक ऐसे टेनिस खिलाड़ी के तौर पर जानती है जो कभी हार नहीं मानता. वे भारतीय टेनिस के हमेशा जगमगाने वाले सितारे हैं. महेश भूपति और सानिया मिर्जा के साथ जिनकी जोड़ी ने पूरी दुनिया में धूम मचाई. वे साल 1973 में आज ही के रोज पैदा हुए थे.
1. वे 18 ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं जिनमें 8 मेंस डबल्स और 10 मिक्स्ड डबल्स हैं.
2. रियो 2016 उनका सातवां ओलंपिक होगा.
3. साल 1994 में महेश भूपति के साथ साझेदारी शुरू की.
4. उन्होंने साल 1999 में विम्बलडन टूर्नामेंट में मेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स दोनों में जीत हासिल की.
5. 1996 में हुए अटलांटा ओलंपिक में सिंगल कैटेगरी में कांस्य पदक जीता.
6. साल 2013 में आई राजधानी एक्सप्रेस के साथ फिल्मी एक्टिंग में भी हाथ आजमाया.
7. लिएंडर पेस को अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न, पद्मश्री और पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है.