अगर आप इंग्लिश में कमजोर हैं और घर बैठे ही इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो ये 7 वेबसाइट्स आपकी मदद कर सकती हैं. इन वेबसाइट के जरिए आप इंग्लिश लिखना और बोलना भी सीख सकते हैं. यही नहीं आप बोलने की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. बस आपको इन वेबसाइट्स के लिंक पर क्लिक करना है और इंग्लिश की क्लास शुरू हो जाएगी.
(1) टॉक इंग्लिश: इस वेबसाइट में कई सारे ऑडियो हैं जिन्हें सुनकर आप अपनी इंग्लिश इंप्रूव कर सकते हैं. यहां करें क्लिक टॉक इंग्लिश
(2) लेट्स टॉक इन इंग्लिश: ये वेबसाइट आपको इंग्लिश में बोलने का चांस देती है. यहां करें क्लिक लेट्स टॉक इन इंग्लिश
(3) बीबीसी लर्निंग इंग्लिश: जो लोग इंग्लिश बोलने के लिए काफी समय से कोशिश कर रहे हैं उनके लिए ये वेबसाइट काफी फायदेमंद है. इस वेबसाइट से आप अच्छे तरीके से इंग्लिश लिखना और बोलना सीखेंगे. यहां करें क्लिक बीबीसी लर्निंग इंग्लिश
(4) इंग्लिश क्लब: आप दूसरों से इंग्लिश बोले बिना इंग्लिश नहीं सीख सकते हैं. इस साइट में आपको इंग्लिश बोलने का मौका मिलता है.यहां करें क्लिक इंग्लिश क्लब
(5) वॉकी: वॉकी एक फन साइट है जहां से आप फन-फन में इंग्लिश सीख सकते हैं. यहां करें क्लिक वॉकी
(6) लैंग्वेज गाइड: यह वेबसाइट आपकी इंग्लिश सीखने में एक गाइड की तरह आपकी मदद करेगी. यहां करें क्लिक लैंग्वेज गाइड
(7) लिसन एंड राइट: वेबसाइट आपको इंग्लिश बोलने के साथ-साथ इंग्लिश लिखने का भी मौका देती है. प्रैक्टिस के लिहाज से यह काफी अच्छी साइट है. यहां करें क्लिक लिसन एंड राइट