scorecardresearch
 

अब स्कूल में छात्र करेंगे कानूनी पढ़ाई

दिल्ली में अब स्कूली बच्चों को कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा. जी हां, अब 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों को कानून की पढ़ाई कराई जाएगी.

Advertisement
X
legal education in delhi school
legal education in delhi school

Advertisement

दिल्ली में अब स्कूली बच्चों को कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा. जी हां, अब 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों को कानून की पढ़ाई कराई जाएगी.

दिल्ली के करीब 2 हजार सरकारी और निजी स्कूलों में 1 मई से कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा. इस दौरान छात्रों को उनके अधिकारों और जजों का कार्यवाही, पूर्व जजों, पब्ल‍िक प्रोसेक्यूटर, साइकोलोजिस्ट, सोशल वर्कर और वकीलों के बारे में जानने का मौका मिलेगा.

एक लाख महिलाओं को नौकरी देगी ये कंपनी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य शिक्षा विभाग और दिल्ली स्टेट लीगल सविर्य ऑ‍थोरिटी (DSLSA) के सहयोग शुरू होने वाली इस पहल के तहत 1 मई से 8 मई तक बच्चों को अपने पाठ्यक्रम के अलावा कानून की जानकारी भी दी जाएगी. इस पहल में DSLSA ने निजी स्कूलों को भी आमंत्रित किया है.

Advertisement

8 साल में 90 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

DSLSA के सदस्य सचिव संजीव जैन के अनुसार दरअसल, यह कदम इस विचार के साथ उठाया जा रहा है ताकि छात्र न केवल अपने अधिकारों और कानून के प्रति जागरुक हों, बल्क‍ि राष्ट्र निर्माण में भी इसका उपयोग कर सकें.

इंसानों को हटाकर कंपनी ने रखा रोबोट्स को, देखि‍ए क्या निकले नतीजे...

इसके लिए इस क्षेत्र से संबंध विभिन्न लोगों को मसलन जजों और वकीलों से अपने बीजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर स्कूलों में आने का अनुरोध किया गया है. 8 दिनों के इस कार्यक्रम में 400- 500 कानूनविद शामिल होंगे. इसके अलावा कानून की पढ़ाई करने वाले 300 से 400 छात्र भी इस एक्सर्साइज का हिस्सा होंगे.

Advertisement
Advertisement