2015 GATE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करनेे वालों की संख्या 2014 के मुकाबले कम हो गई है.
Gate (ग्रेजुएशन एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) मे इस बार 9,28,543 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 6,52,704 पुरुष और 2,75,699 महिलाएं शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा 2014 के आकंड़ों की तुलना में 1,05,082 कम है.
ऐसा होने की पहली वजह 2014 में PSUs (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंगस) के लिए चुनाव गेट के माध्यम से हो रहा था, लिहाजा लोगों ने बढ़चढ़ कर रजिस्टर किया था और यह आकंड़ा 10 लाख के पास पहुंच गया था. PSUS में सेलेक्शन हो जाने की उम्मीद के चलते गेट में रजिस्ट्रेशन आकंड़ें बढ़ गए थे.
वहीं, आंकड़े कम होने की दूसरी बड़ी वजह सीटों की संख्या का कम होना है. साथ ही बेहद टफ इग्जाम होने के चलते इसे पास करने वालों की संख्या 2014 मे काफी कम थी.
परीक्षा तारीख: 31 जनवरी से 14 फरवरी 2015