लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) की व्यवस्था और रख-रखाव की जांच के लिए यूनिवर्सिटी का दौरा किया.
एलजी नजीब जंग ने यूनिवर्सिटी के कुलपति, चेयरमेन औरर विभिन्न डिपार्टमेंट के हेड तथा डीन से मुलाकात की. उन्होंने फैकल्टी मेंबर के साथ एक मीटिंग को भी अटेंड किया. मीटिंग के बाद एलजी जंग ने कहा, 'यहां के लोगों से हमारी पहले भी बातचीत हुई थी, मैं जानना चाहता था कि यूनिवर्सिटी किस क्षेत्र में और कैसे काम कर रही है.'
वहीं, यूनिवर्सिटी के चासंलर के मुताबिक, 'एलजी नजीब जंग सारे कर्माचरियों से मिलना चाहते थे ताकि उन्हें जान सकें. यह एक औपचारिक मुलाकात थी.'
उन्होंने कहा, 'एलजी को यहां के इंफ्रास्टक्चर से संबंधित कुछ परेशानियों से भी अवगत कराया गया है. जिसमें मुख्य रूप से हॉस्टल की समस्या शामिल है. एलजी ने कहा है कि वह वचन तो नहीं दे सकते कि इस परेशानी को हल कर देंगे लेकिन उसे एड्रेस जरूर करेंगे.'
दरअसल, पिछले सालों की तुलना में DTU में 50 फीसदी स्टूडेंट्स की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यूनिवर्सिटी में पर्याप्त मात्रा में स्टूडेंट्स के रहने के लिए जगह नहीं है.
अपने दौरे के दौरान एलजी नजीब जंग ने सभी डिपार्टमेंट्स से कहा कि वे ईमानदारी से यूनिवर्सिटी के विकास के लिए काम करें. DTU के पास वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनने की क्षमता है, बस सामंजस्यता बैठाकर काम करने की जरूरत है.
गौरतलब हो कि जंग खुद 2009 से 2013 के बीच जामिया मीलिया इस्लामिया के कुलपति रह चुके हैं.