scorecardresearch
 

लाइबेरियाई किशोर को मिला प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज’

लाइबेरिया के एक किशोर को बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के लिए उसके 'अथक प्रयासों' की खातिर प्रतिष्ठित 'इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज' प्रदान किया गया है.

Advertisement
X
Abraham Keita
Abraham Keita

लाइबेरिया के एक किशोर को बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने के लिए उसके 'अथक प्रयासों' की खातिर प्रतिष्ठित 'इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज' प्रदान किया गया है.

Advertisement

17 वर्षीय अब्राहम कीत को उनके देश की ही लीमा बोवी ने कल 'इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स पीस प्राइज' प्रदान किया. बोवी को साल 2011 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

प्रतिस्पर्धा के आयोजक 'किड्सराइट्स' ने बताया, 'कीता के अथक प्रयासों ने बच्चों के खिलाफ अपराध की ओर ध्यान आकृष्ट किया है.' उन्होंने कहा 'यह पुरस्कार मेरे समुदाय में, मेरे देश में और पूरी दुनिया में बच्चों के लिए उम्मीद का प्रतीक है.' कीता ने कहा कि लाइबेरिया में बच्चे गृह युद्ध से, गरीबी से, भ्रष्टाचार और हिंसा से प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा 'अगर आप बच्चों को न्याय देते हैं तो इसका मतलब कि आप यह दुनिया को दे रहे हैं.' लाइबेरिया में करीब 14 साल तक गृह युद्ध चला जिसका अंत वर्ष 2003 में हुआ और इस गृह युद्ध में करीब 250,000 लोगों की जान चली गई.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement