पिछले महीने सायरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन के पद से हटाए जाने के बाद इशात हुसैन को टाटा संस ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का का अंतरिम अध्यक्ष बनाया है. नए चेयरमैन की नियुक्ति तक इशात हुसैन अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे.
कौन हैं इशात हुसैन:
1. टाटा ग्रुप के पुराने सदस्यों में से एक इशात ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इक्नॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.
2. हुसैन ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स से चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई भी पूरी की है.
3. 10 साल तक हुसैन टाटा स्टील में वाइस-प्रसिडेंट और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस के पद पर भी थे.
4. कई साल तक टाटा ग्रुप में काम करने के बाद हुसैन को 1999 में टाटा संस में एक्जीक्यूटिव बोर्ड पॉजिशन दिया गया. 2000 में वह होल्डिंग कंपनी के फाइनेंस डायरेक्टर बन गए.
5. हुसैन टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और वोल्टास में भी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
6. हुसैन टाटा स्काई और वोल्टास के चेयरमैन भी हैं.
बास्केटबॉल के असली खिलाड़ी हैं जेम्स नाइस्मिथ
7. इशात SEBI की कमेटी और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वित्त कमेटी के मेंबर भी हैं.