काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं ( ICSE) और 12वीं (ISC) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 12वीं में कोलकाता के अर्क्या चटर्जी 400 में से 399 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप पर है. उन्हें 99.75 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.
वहीं 10वीं एग्जाम में कोलकाता के ही सौगत चौधरी ने टॉप किया है. चौधरी को 99.20 अंक हासिल हुए हैं.
आईएससी में 99.50 फीसदी (398) अंक हासिल कर चार छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. दूसरा स्थान हासिल करने वालों में तीन लड़कियां हैं. इनमें से भी एक लड़की कोलकाता की ही है, जबकि कोलकाता के ही रौनक अग्रवाल को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं 10वीं में सौगत के अलावा मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन और नवी मुंबई के तेजन तपन साहू को भी पहला स्थान मिला है.