scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के कारण 8 दिनों तक बंद रहेंगे जम्मू और कश्मीर के ये 7 कॉलेज

लोकसभा चुनाव के कारण 8 दिनों तक बारामूला  के 7 कॉलेज बंद रहेंगे. जानें- ये कौन - कौन से कॉलेज है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सात शैक्षिक संस्थान सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए आठ दिनों तक बंद रहेंगे. इस बात की जानकारी मतदान अधिकारियों ने गुरुवार को दी.  इन संस्थानों में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एसकेयूएएसटी) का वडूरा परिसर, हादीपोरा डिग्री कॉलेज, सोपोर में लड़कों का उच्चतर माध्यमिक स्कूल, डांगीवाचा में लड़कियों का उच्चतर माध्यमिक स्कूल, डिग्री कॉलेज सोपोर, डांगीवाचा में उच्चतर माध्यमिक स्कूल और इडिपोरा का उच्चतर माध्यमिक स्कूल शामिल हैं.  ये सभी शैक्षिक संस्थान 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बता दें. बारामूला में 11 अप्रैल को मतदान होगा.

आपको बता दें लोकसभा चुनाव के कारण  ICAI ने अपनी परीक्षा की तारीख को भी बदल दिया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पूरे देश में अप्रैल और मई में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने हैं और आईसीएआई ने 2 मई से 17 मई 2019 के बीच होने वाली परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है. संस्थान ने बताया कि अब 27 मई से 12 जून 2019 के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement

कैसे हो रहे है लोकसभा चुनाव

इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और नतीजे 23 मई को आएंगे.

जानें- राज्यों  में कितनी सीटों पर होंगे चुनाव

पहले चरण में 20 राज्य, 91 सीटें

दूसरे चरण में 13 राज्य, 97 सीटें

तीसरा चरण: 14 राज्यों की 115 सीटें

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटें

पांचवें चरण में 7 राज्य की 51 सीटें

सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटें

Advertisement
Advertisement