scorecardresearch
 

ट्रेन के लिए आल्प्स में बनी सबसे लंबी सुरंग, लगे 17 साल

इस खूबसूरत देश में तैयार की गई है दुनिया का सबसे लंबी और गहरी सुरंग. जानें ऐसा क्या है कि इसे बनाने में 17 साल लग गए...

Advertisement
X
Gotthard Base Tunnel, Switzerland (Photo: Reuters)
Gotthard Base Tunnel, Switzerland (Photo: Reuters)

Advertisement

दुनिया की कोई भी शख्स जो स्विट्जरलैंड को जानता है उसे इस बात का पूरा-पूरा अंदाजा होता है कि इसकी खूबसूरती में आल्प्स का बहुत बड़ा योगदान है. यहां आने वाले सारे लोग आल्प्स की वादियों में सैर और पहाड़ियों पर चढ़ाई करना चाहते हैं. मगर आपको शायद ही इस बात का अंदाजा हो कि लोग अब आल्प्स को चढ़ कर भले ही पार न कर पाएं लेकिन अब आल्प्स के भीतर से गुजर सकते हैं. यह बहुतों के लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है. इसके भीतर एक सुरंग का निर्माण हुआ है और यह सुरंग दुनिया की सबसे बड़ी और गहरी सुरंग है.

इस सुरंग को बनने में लगे पूरे 17 साल...
जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. इस सुरंग के निर्माण में 17 साल लग गए. 57.1 किलोमीटर लंबाई वाले इस सुरंग का नाम गौटहार्ड बेस सुरंग है और यह पूरे आल्प्स को कवर करती है. इस सुरंग के टिके रहने की मियाद सौ साल है. इस सुरंग को बनाने में कुल 23 बिलियन स्विस फ्रैंक खर्च हुए हैं. यह सुरंग उत्तरी और दक्षिणी यूरोप के बीच की दूरी को एकदम से कम कर देगी.

Advertisement


यह सुरंग खुद में अद्भुतता समेटे है...
आपको इस बात को जान कर हैरानी होगी कि 57.1 किलोमीटर के इस सुरंग को पार करने में महज 17 मिनट लगते हैं. इस सुरंग की टेस्टिंग के बाद इससे लगभग 260 मालगाड़ियां और 65 सवारी ट्रेनें गुजरेंगी. हालांकि इस सुरंग का निर्माण इंजीनियर्स और वर्कर्स के लिए आसान नहीं था. उन्हें कुल 73 प्रकार के पत्थरों और पहाड़ों को तोड़ने की जरूरत पड़ी. इस सुरंग के निर्माण में 9 वर्कर्स को जान भी गंवानी पड़ी है. पूरी दुनिया के लोग अब बेसब्री से इस सुरंग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं और करें भी क्यों न? आखिर आल्प्स का सीना कौन नहीं चीरना चाहता...

Live TV

Advertisement
Advertisement