scorecardresearch
 

लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चैन्नई में फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स

लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (LIBA) की स्थापना सन् 1979 में की गई थी. यह संस्थान 1995 से मैनेजमेंट के क्षेत्र में AICTE द्वारा मान्यता पोस्ट ग्रेजुएट (पार्ट/फुल टाइम) डिप्लोमा कोर्स कराता है.

Advertisement
X
Loyola Institute of Business Administration (LIBA), Chennai
Loyola Institute of Business Administration (LIBA), Chennai

कॉलेज का नाम: लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (LIBA), चेन्नई

कॉलेज का विवरण: लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (LIBA) की स्थापना सन् 1979 में की गई थी. यह संस्थान 1995 से मैनेजमेंट के क्षेत्र में AICTE द्वारा मान्यता पोस्ट ग्रेजुएट (पार्ट/फुल टाइम) डिप्लोमा कोर्स कराता है.

संपर्क: लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लोयोला कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
ईमेल: admissions@liba.edu
वेबसाइट: www.liba.edu
फोन न: 044-28177100 / 044-28177116, 9444028418

लोयोला कॉलेज में फुल टाइम मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम कोर्स है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, 12वीं और 10वीं पास करना जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 86 पर्सेंटाइल के साथ CAT या 80 पर्सेंटाइल के साथ XAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है. अंतिम चयन इंटरव्यू और जीडी (Interview and Group Discussion) के आधार पर होता है.
फीस: 7,20,000
सीट: 120

Advertisement
Advertisement