आईआईटी, पटना के छात्र आशुतोष को अग्रवाल गूगल की तरफ से एक करोड़ 80 लाख के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है.
आशुतोष कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. उन्हें यह ऑफर ऑफ कैंपस मिला है. आशुतोष इससे पहले गूगल से इंटर्नशिप कर चुके हैं. इसके लिए उन्हें कई राउंड से गुजरना पड़ा था.
आशुतोष को गूगल में इंटर्नशिप की वजह से जॉब मिलने में आसानी हुई. आशुतोष का कहना है कि इसके लिए दो टेलीफोनिक राउंड हुए. उसके बाद कई स्तरों पर टेस्ट लिया गया. इंटर्नशिप खत्म होने के बाद वहां से जॉब का ऑफर आया, इसके लिए भी कई राउंड तक टेस्ट लिए गए.
मालूम हो कि आशुतोष मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. लखनऊ के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से पढ़ाई पूरी की है.