लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी. आवेदन प्रक्रिया 20 मई से ही शुरू होनेवाली थी लेकिन इसमें देरी के कारण अब प्रक्रिया 25 मई से होगी.
स्टूडेंट्स को एक फॉर्म से सिर्फ एक ही कोर्स में आवेदन कर सकते हैं. हर कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को अलग फॉर्म खरीदना होगा. यूनिवर्सिटी ने आवेदन फीस में बढ़ोतरी नहीं की है.
जनरल व ओबीसी कैटगरी के लिए आवेदन फीस 600 रुपये और एससी/एसटी कैटगरी के स्टूडेंट्स के लिए फीस 300 रुपये रखी गई है. नए सेशन में यूनिवर्सिटी रिन्यूएबल एनर्जी और जेमोलॉजी में कोर्स शुरू करेगी. बीए के कोर्सेज में काउंसलिंग ऑफलाइन होगी.