लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल तक चलेगी.
आईएमएस के निदेशक प्रो. अरविंद मोहन ने बताया कि नौ कोर्स के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है, जबकि प्रवेश परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 मई को जारी कर दिया जाएगा.
प्रो. मोहन ने बताया कि एमबीए की फीस पचास से 75 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर है. अगर कोई स्टूडेंट एक साथ फीस जमा करेगा तो उसमें पांच हजार रुपये वापस कर दिया जाएगें.
एमएड, बीपीएड, एमपीएड एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को
IIT और NIT में UG कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कॉमन काउंसलिंग
एमबीए में कैट और मैट स्कोर से भी दाखिला लिया जाता है. इसके लिए यूनिवर्सिटी अलग से मेरिट सूची बनाएगी.
उन्होंने बताया कि एमबीए की कुल नौ कोर्स के कुल 540 सीटें हैं. सभी कोर्सो में 60 सीटें निर्धारित हैं. प्रवेश परीक्षा सेंटर के बारे में प्रो. मोहन ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून और पटना में सेंटर बनाया जाएगा् इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के 50 प्रतिशत और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत अनिवार्य रखा गया है्.
आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखा गया है.