scorecardresearch
 

चंडी़गढ़ के 13 स्‍टूडेंट्स ने NTSE एग्‍जाम में बाजी मारी

नेशनल टैलेंट सर्च एग्‍जामिनेशन (NTSE) में इस बार चंड़ीगढ़ के 13 स्‍टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. एग्‍जाम में 2000 स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सालिया था.

Advertisement
X
NTSE LOGO
NTSE LOGO

नेशनल टैलेंट सर्च एग्‍जामिनेशन (NTSE) में इस बार चंड़ीगढ़ के 13 स्‍टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. एग्‍जाम में 2000 स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था.

Advertisement

चंड़ीगढ़ के स्‍टूडेंट्स के अलावा दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल के करण मित्‍तल और हरियाणा के दो स्‍टूडेंट्स ने एग्‍जाम पास किए है.

स्‍टेट लेवल के नेशनल टैलेंट सर्च एग्‍जामिनेशन का आयोजन पिछले साल नवंबर में किया गया था, जिसके रिजल्‍ट 2 मार्च 2015 को घोषित हुए हैं.

इस एग्‍जाम में पास हुए स्‍टूडेंट्स अब एनसीआरटी द्वारा आयोजित कराए जाने वाले एग्‍जाम के दूसरे लेवल में हिस्‍सा लेगें. दूसरे लेवल की परीक्षाएं मई के पहले में कराए जाने की संभावना है.

स्‍टूडेंट्स को स्‍कॉलरशिप देने के लिए हर साल भारत सरकार इस एग्‍जाम का आयोजन करती है, जिसकी शुरुआत 1963 में की गई थी.

Advertisement
Advertisement