भारतीय मूल की मधु वल्ली ने 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' 2017 का खिताब जीता है. मधु अमेरिका की रहने वाली हैं और उन्होंने 2017 के इस खिताब से नवाजा गया है. 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' खिताब को अपने नाम करने वाली 20 साल की मधु हिप-हॉप कलाकार वर्जीनिया की जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रही हैं. बता दें कि न्यूजर्सी में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में फ्रांस की स्टेफनी मैडवने दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि गुयाना की संगीता बहादुर तीसरे नंबर पर रहीं.
बता दें कि इस 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' प्रतियोगिता में 18 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था और अमेरिका की मॉडल ने क्राउन अपने नाम किया. यह खिताब जीतने के बाद मधु ने कहा कि मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच सेतु बनना चाहती हूं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने दोनों देशों (भारत और अमेरिका से) से प्यार करती हूं और मैं हमेशा दोनों का नेतृत्व करने का तरीका खोजना चाहती थी. गौरतलब है कि उनका एक एल्बम एक दिन पहली ही जारी हुआ था. उन्होंने कहा कि वो एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट बनना चाहती हैं.
मधु के अनुसार संगीत उनका जुनून है और उन्होंने 8 साल की उम्र से ही सुरों का ज्ञान लेना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता दुनिया में रह रही भारतीय मूल की मॉडल्स को आकर्षित करता है और हर साल इसमें कई मॉडल्स हिस्सा लेती हैं. साथ ही यह भारतीय कल्चर को दिखाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. वल्ली ने ये भी कहा कि वो भारतीय अमेरिकी महिलाओं को नारी सशक्तिकरण आदि के बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हैं.