यह सुनकर आपको संभवत: आश्चर्य होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में जिसकी फिल्मों को आप छोड़ना नहीं चाहते और अंतरराष्ट्रीय मनोरंजन में जिसने अपनी खास पहचान बनाई है, वह दरअसल, क्लास 6 फेल है.
जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं, चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मधुर भंडारकर की. मधुर भंडारकर ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल एकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने 6वीं फेल होने की बात कही है.
मधुर भंडारकर ने अपनी आने वाली फिल्म का किया ऐलान, पिंक की हीरोइन होंगी लीड रोल में
यहां देखिये वो ट्वीट...
Sir Lack of education has nothing to do with freedom of expression.I am a 6th fail student,still nobody can stop me from expressing my views https://t.co/7rD9qfKu5f
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 28, 2017
कैसा था बचपन
मधुरभंडारकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के एक इंटरव्यू में यह कहा कि वो 6वीं क्लास फेल हैं. उनके पिता इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर थे, जबकि मधुर खुद वीडियो कैसेट बेचते थे.
मोबाइल लेकर क्लास में नहीं जा सकेंगे टीचर्स, जानें क्यों?
हाफ पैंट में पहुंचे मिथुन से मिलने
वीडियो कैसेट बेचने के दौरान मधुर कई बार मिथुन के घर जाते थे. आज मधुर को देखकर मिथुन अक्सर कहते हैं कि जो बच्चा मेरे घर हाफ पैंट में आता था, आज वो इतना कामयाब है.
मस्कट में रहे काम के लिए
जब वीडियो कैसेट का बिजनेस कम होने लगा तो मधुर अपनी बहन के साथ नये काम की तलाश में मस्कट पहुंच गए. लेकिन वहां से जल्दी ही वापस आ गए, क्योंकि मधुर अब फिल्मे बनाना चाहते थे.
आजादी के जश्न में शामिल नहीं थे महात्मा गांधी, देखें RARE PHOTOS
कैसे मिली फिल्मों में एंट्री
मधुर का एक चचेरा भाई रामू को जानता था, जिसने मधुर को उनसे मिलवाया और इस तरह मधुर को रंगीला के रूप में पहला ब्रेक मिला. रंगीला में मधुर ने रामू को असिस्ट किया था.
इस इंजीनियर ने छोड़ा लाखों का पैकेज, शुरू किया चाय बेचने का काम
सबसे सफल फिल्मों में
फैशन, पेज 3, कॉरपोरेट, चांदनी बार और ट्रैफिक सिग्नल जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.