मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में मानचित्र न मुहैय्या कराने के सवाल पर 5 अतिरिक्त नंबर देने का फैसला लिया है.
यह निर्णय मंडल ने परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मानचित्र उपलब्ध न करा पाने के चलते लिया है. बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के तहत शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी.
इस प्रश्नपत्र के प्रश्न क्रमांक 18 में पूछे गए सवाल के जवाब के लिए मानचित्र दिया जाना आवश्यक था, मगर मंडल की ओर से सभी केन्द्रों के परीक्षार्थियों को मानचित्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका. इस मामले ने तूल पकड़ लिया और मंडल को बोनस अंक अलग से देने का फैसला करना पड़ा.
बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी एस.के. चौरसिया ने मंडल के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय के सभी परीक्षार्थियों को पांच अंक का बोनस दिया जाएगा.