मध्य प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और डेंटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12 जुलाई को होने वाला डीमैट एग्जाम स्थगित कर दिया है. एग्जाम स्थगित किए जाने का कारण नहीं बताया गया है.
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेजेस ऑफ मध्य प्रदेश (एपीडीएमसी) के अध्यक्ष और सचिव की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और डेंटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 12 जुलाई को होने वाला एग्जाम स्थगित किया जाता है.
बयान में कहा गया है कि एग्जाम की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी. डीमैट में धांधली के खिलाफ हाई कोर्ट, जबलपुर में याचिका दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पारस सखलेचा ने कहा कि उच्च न्यायालय ने एग्जाम में पारदर्शिता के सख्त निर्देश दिए थे. इसी के चलते एग्जाम कराने वाले डर गए और उन्होंने एग्जाम स्थगित कर दिया.
सखलेचा ने कहा कि राज्य के प्राइवेट 6 मेडिकल कॉलेजों और 14 डेंटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए डीमैट एग्जाम होता है. इस एग्जाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां होती हैं और सीटें लाखों रुपयों में बेची जाती हैं.
सखलेचा ने इसी को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
सखलेचा के अनुसार, न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए एग्जाम में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए गुरुवार को निर्देश दिए थे. इस मामले में एपीडीएमसी कार्यालय में संपर्क किया गया, मगर जवाब देने के लिए कोई उपलब्ध नहीं हुआ. उच्च न्यायालय में इस मामले की अगली सुनवाई सात अगस्त को होनी है,
इनपुट: IANS