अगर आप मध्य प्रदेश में पढ़ते है और कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं, तो आपके लिए खुशख़बरी है. जी हां, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉलेजों के प्रथम वर्ष के छात्रों को मुफ्त टैबलेट बांटने का फैसला किया है. आपको बता दें कि कुल 155,000 टैबलेट बांटे जाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. उनके ट्वीट के मुताबिक, 'छात्रों में मुफ्त लैबलेट बांटे जाएंगे. 2014-15 में राज्य के किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. हमारी योजना 55,000 टैबलेट बांटने की योजना है'.
मुख्यमंत्री ने लिखा है, 'मध्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल वर्ल्ड में आगे बढ़ाने के लिए कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों को यह टैबलेट बांटे जाएंगे'. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी स्कूली बच्चों को मुफ्त में लैपटॉप बांट चुके हैं.