scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश के स्कूल टीचर सीखेंगे इंग्लिश

मध्य प्रदेश के स्कूलों की इंग्लिश में अब सुधार किया जा रहा है. जल्द ही ब्रिटिश काउंसिल एमपी के स्कूल टीचर्स की इंग्लिश सुधारने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देगी. उसके इस काम में बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ सहयोग करेगी.

Advertisement
X
Teacher
Teacher

मध्य प्रदेश के स्कूलों की इंग्लिश में अब सुधार किया जा रहा है. जल्द ही ब्रिटिश काउंसिल एमपी के स्कूल टीचर्स की इंग्लिश सुधारने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देगी. उसके इस काम में बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था यूनिसेफ सहयोग करेगी.

Advertisement

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों में इंग्लिश भाषा की टीचिंग में क्वॉलिटी लाने के लिए ट्रेनिंग देने की तैयारी की जा रही है. अभी प्रायोगिक तौर पर उज्जैन संभाग के सभी जिलों में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को इंग्लिश का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

बताया गया है कि यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई), यूनिसेफ एवं ब्रिटिश काउंसिल द्वारा दिया जाएगा. शिक्षकों को विशेष तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए ब्रिटिश काउंसिल द्वारा प्रत्येक जिले में मास्टर-ट्रेनर का चयन किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement