बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद की ओर से चलाए जा रहे सुपर-30 के 6 स्टूडेंट्स ने आईआईटी एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन छह स्टूडेट्स में से एक छात्रा निधी कुमारी भी शामिल हैं.
आईआईटी की परीक्षा में इस साल मगध सुपर-30 के कुल 18 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स की सफलता को लेकर मगध सुपर-30 में खुशी का माहौल है. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई और आम खिलाकर बधाई दी है. इस कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट सोनु कुमार गुप्ता को ऑल इंडिया रैंक 1393 और ओबीसी कोटे में रैंक 195 मिला है.
सोनू गया जिले के उग्रवाद प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के पकरी गुरिया गांव का रहने वाला है. जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. सोनू के पिता पेशे से एक निजी शिक्षक हैं. वहीं, सोनू की मां गृहिणी हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास ठीक नहीं हैं ऐसे में सोनू ने बेहतर रैंक हासिल कर अपना और अपने जिले का नाम रौशन किया है.
वहीं, इस आईआईटी परीक्षा में सफल होने वाले दूसरे छात्र सौरभ कुमार को जेईईई एडवांस्ड में सामान्य कोटे में 2584 रैंक मिला है. उसे ओबीसी कोटे के तहत 384 वां रैंक मिला है. मगध सुपर-30 की छात्रा निधि कुमारी जेईईई एडवांस्ड की परीक्षा में सामान्य कोटे से 19647 रैंक हासिल करने में सफल रही हैं.
निधि बिहार के औरंगाबाद जिले नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के पांडे करमा गांव की रहने वाली है. निधि के पिता पेशे से किसान हैं. सभी सफल होने वाले स्टूडेंट्स अपनी सफलता का श्रेय मगध सुपर-30 के शिक्षकों और अपने माता-पिता को देते हैं. स्टूडेंट्स ने बताया कि आगे भी वे जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर अपना और अपने देश का नाम रौशन करना चाहते हैं.