जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (MAH-CET) परीक्षा के दौरान पूछे गए गलत सवालो का सामना किया था, उनके लिए खुशखबरी है. अब गलत सवालों का मूल्यांकन नहीं जाएगा.
डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) ने यह साफ किया है कि उन सभी सवालों के अंकों को घटाकर मूल्यांकन किया जाएगा, जो गलत थे. उन सवालों के ही मूल्यांकन अब किए जाएंगे जिनके ऑप्शंस और सवाल सही थे.
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेस टेस्ट (MAH-CET) का आयोजन 14 और 15 मार्च को किया गया था. य़ह परीक्षा एमबीए में एडमिशन के लिए आयोजित होती है. इस परीक्षा के लिए 60292 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसका रिजल्ट 25 मार्च को आने की संभावना है.