सब्जीयुक्त खिचड़ी, राजमा-चावल, इडली-वड़ा वो डिश हैं जो स्कूल कैंटीन में पिज्जा, नूडल्स और पेस्ट्री की जगह लेंगे. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों के कैफीटेरिया में जंक फूड बैन करने के आदेश दिए हैं.
ये बैन राज्य सरकार ने इसी सप्ताह लगाया है. गौरतलब है कि सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला किया है.
... जब 130 साल पहले पहली बार बेची गई थी Coca-Cola
जंक फूड पर पूरी तरह पाबंदी होगी
महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के कैंटीन में जंक फूड बेचने पर पाबंदी लगा दी है. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय के आदेश के अनुसार ये पाबंदी लगाई गई है. नए आदेश के तहत अब स्कूलों की कैंटीन में जंक फूड पर प्रतिबंध लगाने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल की होगी.
...वो जिन्होंने कभी नहीं की नौकरी, पर मजदूरों के लिए थी बुलंद आवाज
नहीं बिक सकेगा
ये सब
नए आदेश के बाद अब स्कूलों में चिप्स, बर्गर, पिज्जा, चॉकलेट्स, केक, पेस्ट्री आदि नहीं बेचे जा सकेंगे. इनकी जगह पर सब्जीयुक्त खिचड़ी, गेंहू की रोटी, चावल, सब्जी, पुलाव आदि बेचा जाएगा. साथ ही हलवा, राजमा, इडली-वडा सांभर आदि भी बेचे जा सकेंगे.