महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल का नाम अरुणा शानबाग के नाम पर रखने की घोषणा की है. यह स्कूल महाराष्ट्र के थाणे में है. मुख्यमंत्री ने विदेश दौरे से आने के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी.
इससे पहले मध्य प्रदेश की सरकार ने एक अवाॅर्ड का नाम अरुणा शानबाग के नाम पर रखने की घोषणा की थी. अरुणा की मौत 18 मई को मुंबई के केईएम अस्पताल में हो गई.
आपको बता दें कि 27 नवंबर 1973 को केईएम अस्पताल में वहां के वार्डबॉय ने उनसे रेप करने की कोशिश की थी. उनकी आवाज को दबाने के लिए उसने उनका गला कुत्ते बांधने की चेन से दबा दिया था. दिमाग में ऑक्सीजन न पहुंचने के कारण उनका पूरा शरीर सुन्न हो गया, जिसके बाद 42 साल तक वह अस्पताल में पड़ी रहीं.